एक ही परिवार की तीन लड़किया हुई घर से लापता,जयसिंहगर क्षेत्र का मामला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र से एक युवती समेत दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने की शिकायत परिजनों द्वारा थाने मे दर्ज कराई गयी हैं। इस संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 थाना जयसिंहनगर कि रहने वाली उक्त लापता लड़कियों के परिजनों द्वारा थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया कि दिनांक 26 मई को दोपहर करीब डेढ़ बजे हमारे घर की तीन लडकियां जिनकी उम्र क्रमशः 18 वर्ष 9 माह, 16 वर्ष 9 माह तथा 14 वर्ष 7 माह हैं, कल घर मे थी । जिसमे से युवती पति से यह बोलकर दो अन्य नाबालिगो के साथ दोपहर मे घर से निकली थी कि हम तीनो लोग में अपनी फ्रेन्ड के घर ब्लाक टोला जयसिंहनगर से मिलने उसके घर जा रहे हैं। जो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी। तब हम लोग ब्लाक टोला समेत कस्बा जयसिंहनगर बस स्टैण्ड में तीनो की पता तलाश किये जिनका कहीं कोई पता नहीं चला लगता है। परिजनों को ऐसी आशंका हैं कि उन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। क्युकी लापता एक नाबालिग के पास जो मोबाईल रखी थी , वह भी बंद आ रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 363 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
