पैदल जा रहे राहगीर को पिकअप ने कुचला मौके पर मौत, वाहन को ग्रामीणों ने किया आग के हवाले

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। शहडोल उमरिया हाईवे पर भीषण सड़क हादसे के बाद पैदल जा रहे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई, नाराज ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया है । मामले की जानकारी लगते ही पुलिस व दमकल कर्मी घटनास्थल पहुंच गए है। पिकप में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार संभागीय मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर शहडोल उमरिया हाईवे मझगामा गांव में पिकअप ने पैदल जा रहे शिव कुमार यादव (45) को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने बताया है कि पिकअप वाहन तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चालक ने शिव कुमार यादव को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया है। जानकारी लगते ही चौकी प्रभारी घुनघुटी शैलेंद्र चतुर्वेदी अपने साथियों के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं मामले की जानकारी शहडोल फायर कंट्रोल को दी गई सूचना के बाद फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पहुंच आग को बुझाने का प्रयास कर रही है । पिकअप चालक को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है और मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
