स्टेट की मैरिट सूची मे जिले का आशीष शामिल,दसवीं मे हासिल किए 97.6 प्रतिशत अंक, आईएएस बनने की हैं ख्वाहिश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज गुरूवार को कक्षा दसवीं एवं बारहवी का परिणाम घोषित किया गया। जिसमे जिले में कक्षा दसवीं की प्रदेश मेरिट में 4 बच्चों ने अपना स्थान सुनिश्चित कराने मे सफलता अर्जित की। जिसमें शहडोल जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्थित ज्ञानोदय स्कूल के छात्र आशीष सोनी ने प्रदेश मे सातवां, ब्यौहारी के भारतीयम स्कूल की छात्रा पारुल सिंह पटेल दसवें स्थान पर एवं कुमारी रिया का सिंह बघेल विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल नौवां स्थान तथा बुढार के ज्ञान निकेतन उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्र आदित्य गुप्ता ने भी प्रदेश की सूची में दसवां स्थान हासिल किया है। शहडोल जिले का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 68. 92 एवं 12वीं कक्षा का 52.93 प्रतिशत रहा है।
आईएएस बनने का हैं सपना
प्रदेश की टॉप 10 सूची मे सातवा स्थान हासिल करने वाले जिले के होनहार छात्र आशीष सोनी का कहना है कि वह अब आगे की पढ़ाई गणित संकाय से करेंगे। पढ़ लिखकर वह एक आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते है। आशीष ने बताया कि मैं अपने पिता को मेहनत करता हुआ देखता हूं तो मुझे लगता है कि मेरे पिता 12 घंटे सिक्योरिटी गार्ड के रूप में बरसात सर्दी हर मौसम में खड़े रहते हैं मैं बड़ा होकर उनके सारे दुखों को दूर करना चाहता हूं। प्रदेश की मेरिट में सातवां स्थान हासिल करने वाले आशीष सोनी पुलिस लाइन के ज्ञानोदय स्कूल के छात्र हैं इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह और अपनी मां गुड़िया देवी को दिया । आशीष का कहना है कि मां मेरा बहुत ख्याल रखती है और स्कूल में शिक्षक मेरी पढ़ाई पर बहुत ध्यान देते हैं। आशीष के पिता मूलतः उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर गांव के रहने वाले हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
