गांजा समेत एक लाख का मशरूका जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार, बुढ़ार थाना पुलिस ने की देर रात कार्यवाही

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना पुलिस ने बीती देर रात्रि थाना अंतर्गत विक्रमपुर चिटूहला मार्ग से गांजा तस्करी करने जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 7 किलो 50 ग्राम गांजा, एक बिना नंबर की एच एफ डिलक्स मोटर शायकिल, एक मोबाइल फोन तथा 15 हजार 2 सौ 80 रुपए समेत लगभग एक लाख रुपए का मशरूका जप्त किया गया हैं। आरोपियों की पहचान सुशील चौरसिया निवासी विक्रमपुर तथा जॉनी उर्फ़ शिवलाल कहार निवासी ग्राम धनपुरा के रूप मे हुई हैं। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से बुढ़ार थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र दो युवक मोटर सायकिल से गांजा तस्करी करने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही वारिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी रत्नाबर शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके की तरफ रवाना हो गए। जहाँ विक्रमपुर चिटूहला मार्ग मे घेराबंदी करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से गांजा बरामद हुआ। पता चला हैं कि उक्त दोनों आरोपी लम्बे समय से क्षेत्र मे गांजा तस्करी का काम कर रहे हैं। अब पुलिस यह पता लगाने मे जुट गयी हैं कि इन गांजा तस्करो के तार कहा कहा से जुड़े हुए हैं और यह क्षेत्र मे कहाँ कहाँ गांजा सप्लाई करते हैं। बहरहाल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बुढ़ार रत्नाबर शुक्ल, उपनिरीक्षक गोविन्द भगत, उपनिरीक्षक दिलीप सिँह खैरहा, सहायक उपनिरीक्षक गिरीश शुक्ला, प्रधान आरक्षक बलभद्र सिँह, आरक्षक सतीश चौरासिया खैरहा तथा सनत गौतम का सराहनीय योगदान रहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
