स्वास्थ्य कर्मियों के चरबद्ध आंदोलन का हुआ आगाज,काली पट्टी बाँधकर किया काम , मांग न मानी तो 30 मई से काम कर देंगे बंद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया गया हैं। महासंघ एवं नर्सिंग एसोशिस द्वारा अपनी जिन मांगो को लेकर न चरणबद्ध आन्दोलन आज से शुरू किया गया हैं उसमे आज 23 एवं कल 24 मई को प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी विरोध स्वरुप कालीपट्टी बांधकर कार्य करेंगे। तत्पश्चात 25 मई को महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया जावेगा। इसके बाद 26 मई को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर मे महासंघ द्वारा केबियेट लगाई जावेगी ताकि म.प्र. शासन एस्मा जैसी कार्यवाही न करे और हमारी हड़ताल को अवैद्य घोषित न कर सके। दिनांक 27 मई 2023 को शासन को सतबुद्धि आये इस हेतु सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जाकर हनुमान जी महाराज से निवेदनकिया जावेगा।5. दिनांक 29 मई को मुख्यमंत्री को समस्त प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी पुनः ज्ञापन देकर मांगो केनिराकरण हेतु गुहार लगायेंगे। तथा 30 मई से प्रदेश के डेढ़ लाख समस्त स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे।
नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन भी आया साथ
स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया गया हैं। उसमे अब नर्सिंग एसोसिएशन भी साथ देने आ गया हैं। जिसके परिपेक्ष मे नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जिला इकई शहडोल के सचिव मैरीना दास ने भी एसोसिएशन की ओर से अधिष्ठाता महोदय बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा एवं महाविद्यालय को एक ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमे उल्लेखित किया गया हैं कि स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों की 41 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा हैं ।इस आंदोलन में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन भी शामिल हो गया हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
