शहडोल से शराब की हो रही थी तस्करी, गोहपारु पुलिस ने की कार्यवाही,,,हजारों की शराब समेत साढ़े चार लाख का मशरूका जप्त,शराब ठेकदार की भूमिका की भी हो रही जांच,

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले मे अवैध रूप से शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है iबीते दिनों गोहपारु पुलिस ने शहडोल से जैसिंहनगर की ओर थोड़े बिल के नाम पर परिवहन की जा रही लाखों की देशी व अंग्रेजी शराब पकड़ी थी। अब पुनः एसपी के निर्देशन पर कोतवाली थाना क्षेत्र मे गोहपारू पुलिस ने पहुंचकर अवैध शराब की एक बड़ी खेप जप्त की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद गोहपारू पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार राजेंद्र टॉकीज के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से बोलेरो क्रमांक एमपी 18 सी 3165 में अवैध रूप से शराब लोड होकर पाली की ओर तस्करी की जा रही थी। जिसे एसपी के निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर गोहपारू थाना प्रभारी सुभाष दुबे अपनी टीम के साथ आकाशवाणी के समीप पहुंचकर शराब की खेप जप्त कर ली। पकड़ी गई शराब में 17 पेटी बियर जिसकी कीमत 45 हज़ार बताई जा रही है। इस प्रकार जप्त कुल मसरुका की कीमत 4 लाख,50 हज़ार आँकी गयी है । कार्यवाही करते हुए वाहन चालक सोनू कुमार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शराब व बोलेरो जप्त की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र टॉकीज शराब दुकान के ठेकेदार ऋषि सिंह के द्वारा उक्त शराब अवैध रूप से पैकारी कराई जा रही थी, हालांकि पुलिस ने अभी वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है जांच के बाद ठेकेदार ऋषि सिंह पर कार्यवाही किए जाने की बात कही जा रही है। इससे पूर्व भी शहडोल वेयर हाउस से अवैध रूप से बिल से अधिक मात्रा मे शराब परिवहन करने का मामला सामने आने के बाद वेयर हाउस मे पदस्थ एक आबकारी उप निरीक्षक को निलंबित किया गया था। आज की कार्यवाही के बाद एक बार फिर आबकारी अमले के साथ साथ कोतवाली थाना पुलिस की कार्यशाली पर सवाल खड़ा हो रहा है। आज की कार्यवाही मे थाना प्रभारी गोहापरु उप निरीक्षक सुभाष दुबे, सहायक उप निरीक्षक विपिन बागरी, भागचंद, एवं गोहपारू पुलिस की टीम की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
