स्वास्थ्य सुविधाओं के मानकों पर खरा उतरा बिरसा मुण्डा मेडिकल कॉलेज ,चिकित्सा महाविद्यालय को मिला एनएबीएच का क्वालिटी सर्टिफिकेट, 4 वर्ष रहेगा मान्य

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। संभाग के एक मात्र शासकीय बिरसा मुण्डा चिकित्सा महाविद्द्यालय अपनी स्वास्थ्य सेवाओ पर नित्य नए ऊंचाइयो को छू रहा है। महाविद्द्यालय के डीन डॉक्टर मिलिंद सिरालकर एवं एमएस डॉ नागेंद्र सिंह, ए एम एस डॉ विक्रांत कबीरपंथी तथा स्टॉप संयुक्त प्रयास से इस चिकित्सा महाविद्यालय को एनएबीएच (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल ) सर्टिफिकेट जारी किया गया है। जो चार साल मई 2023 से मई 2027 के लिए मान्य रहेगा। इसमें मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर विश्लेषण भी किया गया था। उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के मानकों के हिसाब से भी यह महाविद्यालय खरा उतरा है ।जिसके लिए बीते वर्ष 9 सितंबर को सुबह टीम अपने निर्धारित समय पर मेडिकल कालेज पहुंची थी और मेडिकल कालेज के वरिष्ठ प्राध्यापकों एवं डीन के साथ बैठक कर फीडबैक लिया था। इसके बाद अस्पताल का निरीक्षण शुरू किया और एक-एक बिंदु पर बातचीत करते हुए जानकारी प्राप्त करने के बाद भौतिक सत्यापन भी किया था । मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, मशीन, उपकरण सहित सभी का निरीक्षण किया गया था।। यहां के डाक्टर और स्टाफ के कार्यव्यहार आदि को भी टीम द्वारा बारीकी से परखा गया था। इसके साथ साथ अस्पताल के वार्डो, फायर सेफ्टी सिस्टम, प्रयोगशाला, मरीजों का डाटा सहित सभी सुविधाओं को देखा व परखा गया था। जिसके बाद अब मेडिकल कॉलेज को एनएबीएच सर्टिफिकेट प्राप्त हो रहा है। इसके लिए महाविद्द्यालय को मेल प्राप्त हो गया है। शहडोल जिले के साथ-साथ प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि शहडोल मेडिकल कॉलेज को एनएबीएच सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
