पल भर मे बुझ गया घर का चिराग,दो मासूम बच्चियों की कुएँ मे डूबने से मौत, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र मे हुई ह्रदय विदारक घटना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरखोई मे एक ह्रदय विदारक घटना मे दो मासूम बच्चियों की कुए मे डूबने से मौत हो गयी। इस सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम उमरखोई निवासी आनंद राव लोनी की दो पुत्रिया क्रमशः राजनंदिनी 4 वर्ष एवं निर्जला डेढ़ वर्ष खेलते समय घर मे स्थित कुएँ मे गिर गयी। जिससे दोनों बच्चियों की पानी मे डूबने से मौत हो गयी। घटना के समय पिता गांव मे ही तेंदु पत्ता तोड़ने गया था। जबकि मा अंदर रसोई मे खाना बना रही थी। इस बीच दोनो बच्चिया खेलते खेलते कुएँ मे गिर गयी। घटना की जानकारी लगने के बाद दोनों का शव कुएँ से बाहर निकाला गया। वही इस ह्रदय विदारक घटना के बाद माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। उन्हें एक बार तो यकीन ही नहीं हो रहा है की घर मे दिन भर अपने नन्हे कदमो से चहल कदमी करने वाली उनकी दोनों बेटियां अब इस दुनिया मे नहीं है। वही गांव मे भी इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है । मासूम बच्चियों का शव देख हर किसी की आँखें नम हो गयी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
