यातायात विभाग ने चलाया कार्यवाही का चाबुक….. नियमों को ताक मे रख सड़क पर दौड़ रही थी यात्री बसें

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले मे आए दिन सड़क हादसे हो रहे है, बीते कुछ माह के अंदर बस हादसों मे भी इजाफा हुआ है। लेकिन इसके लिए जिम्मेदार परिवहन विभाग आँख बंद किए हुए है। नियम कायदे को ताक मे रखकर परिवहन विभाग इन्हे परमिट जारी कर देता है। वही अब इन हादसों को देखते हुए जिले का यातायात अमला सक्रिय हो गया है। जिले के ब्योहारी में हुए बस हादसे के बाद यातायात विभाग सक्रिय हो गया है और लगातार यात्री बसों की जांच कर चालानी कार्यवाही की जा रही है। कुछ माह के अंदर ही 3 बस दुर्घटना ग्रस्त हुई हैं, जिसके बाद परिवहन विभाग तो कुम्भकरणीय नींद मे सोया रहा लेकिन यातायात पुलिस सक्रिय हो गयी है। ब्योहारी मे बीते दिनों हुए हादसे के बाद डीएसपी मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में लापरवाह व नियमविरुद्ध सड़को पर दौड़ने वाली यात्री बसों व अन्य वाहनो पर कार्यवाही कर जुर्माने की राशि वसूल की जा रही है। इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए यातायात डीएसपी श्री दीक्षित ने बताया है अब तक नियमविरुद्ध चल रही 30 यात्री बसों पर कार्यवाही कर 15 हज़ार का जुर्माना वसूल किया गया है। डीएसपी श्री दीक्षित ने अपनी टीम के साथ न्यू बस स्टैंड पहुंचकर यात्री बसों की जांच की। जिसमें बिना फास्ट ट्रेक एवं बिना फायर फाइटर जैसे चीजों के बसो का संचालन करते पाए जाने पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया गया ।
परिवहन विभाग कर रहा अनदेखी
कुछ दिन पूर्व ही जिले के ब्योहारी हनुमान घाटी के पास बस हादसा हुआ था गनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई थी पूर्व में भी बस हादसे हो चुके हैं लेकिन परिवहन विभाग मामले को जानकर भी अनदेखा कर रहा है आए दिन हो रही बस दुर्घटनाओं के बाद भी आरटीओ आशुतोष सिंह भदोरिया के द्वारा अब तक बसों की ना तो जांच की जा रही है और ना उन पर कार्यवाही की जा रही है ऐसा प्रतीत होता है कि आरटीओ विभाग ने बस संचालकों को खुली छूट दे रखी है। जिसकी वजह से बस संचालक बस संचालन के नियमों को ताक मे रखकर अपनी बसों को सड़को पर दौड़ा रहे है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
