तीन दशक पुरानी यादों से भर आई आँखें ,शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शहडोल में एलुमिनी मीट का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शहडोल में 13 मई को संस्था से सन् 1990 के डिप्लोमा पासआउट पूर्व छात्रों का 33 वर्ष एलुमिनी रियूनियन मीट का सफ़ल आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई डी नारायण सीएमडी एमईसीएल (चयनित), वर्तमान में क्षेत्रीय निदेशक सीएमपीडीआई बिलासपुर रहे। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने 33 वर्ष पूर्व इस संस्था में गुजारे अपने सुनहरे पलों को याद करते हुए विगत 33 वर्षों के अनुभव एवं अपनी उपलब्धियों को वर्तमान संस्था के स्टॉफ तथा छात्र छात्राओं के साथ साझा किया। अपने संस्मरण साझा करते हुए कई पूर्व छात्र भावुक भी हुए। अपने संस्मरण सुनाते हुए पूर्व छात्रों ने वर्तमान छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सफ़ल होने के लिए मार्गदर्शन भी किया। भविष्य में छात्र छात्राओं की मदद और संस्था के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। पूर्व छात्रों ने संस्था के लिए इलेक्ट्रॉनिक ऑडियो पोडियम सिस्टम भेंट किया तथा संस्था में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण, हाई मास्ट सोलर लाइट एवं बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण के लिए प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। संस्था प्राचार्य जे आर रजक के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी रजनीश कुमार तिवारी विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग, कार्यक्रम संयोजक इंजी. आर पी मिश्रा (आईईएस) मुख्य अभियंता सीमा सड़क प्राधिकरण अरुणाचल प्रदेश, विभागाध्यक्ष माइन सर्वेइंग वी के सोनवानी, विभागाध्यक्ष माइनिंग पंकज तिलाटिया, विभागाध्यक्ष विज्ञान एवं मानविकी डॉ सादिक खान, विभागाध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग श्रीमती प्रियंका शर्मा, विभागाध्यक्ष विद्युत इंजीनियरिंग चंचल पांडे, अन्य व्याख्यातागण मयंक मोहन निगम, प्रशांत कुमार शालवार, संजय कुमार, के एल पाण्डेय, संजय पाथोड, श्रीमती शिवांगी गुप्ता तथा संस्था के सभी स्टॉफ सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सराहनीय योगदान दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
