स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं नर्सिंग स्टाफ : डॉक्टर सिरालकर,, नर्सिंग डे पर हुआ मेडिकल कॉलेज मे आयोजन, केक काटकर दी गयी नर्सिंग स्टाफ को बधाई

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। स्वास्थ्य सेवा मे एक विशेषज्ञ से लेकर छोटे कर्मचारी का अपना अपना महत्व होता हैं। सभी एक दूसरे के पूरक के रूप मिलकर ही काम करते हैं। इन्ही मे से एक हैं नर्सिंग स्टाफ। जिसके बिना किसी मरीज को संमूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हैं। नर्सिंग स्टाफ स्वास्थ्य सेवा मे रीढ़ की हड्डी के सामान हैं। उक्त बाते मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मिलिंद सिरालकर ने कही। वह आज नर्सिंग डे के अवसर पर मेडिकल कॉलेज परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे नर्सिंग स्टाफ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की नर्सिंग स्टाफ का चिकित्सा सेवा मे एक अहम् भूमिका हैं। जो एक जिम्मेदार चिकित्सक के ही तरह अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करता हैं। आज के दिन की उन्हें ढेर सारी बधाइया। कॉलेज के एमएस डॉक्टर नागेंद्र सिँह ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ का महत्व इसलिए भी और अधिक हैं कि एक मरीज के भर्ती होने से लेकर उसके स्वस्थ्य होकर घर जाने तक हर क्षण उसका ध्यान रखना इन्ही की जिम्मेदारी होती हैं। आज इस नर्सिंग डे के अवसर पर हमारे कॉलेज के सभी नर्सिंग स्टाफ को मेरी शुभकामनाएँ प्रेषित हैं। इस अवसर पर केक भी काटा गया। कार्रक्रम मे मुख्य रूप से , उप अस्पताल अधीक्षक डाक्टर विक्रांत कबीर पंथी , डाक्टर अखिलेश , शब्बीर , कमल सोनी व लाल साहब ने कहा हम सभी को सदैव नर्सिंग ऑफिसर्स का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर नर्सिंग एसोशिएसन के जिला अध्यक्ष अंकित सोन बिरसे समेत महाविद्द्यालय का समस्त नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद रहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
