…. ज़ब पुलिस कर्मी रात के अँधेरे वर्दी उतार कूद गए नदी मे ?? सोहगपुर थाना क्षेत्र का मामला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के सोहगपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर के पास बेलघाट ग्राम मे सरफ़ नदी मे बीती रात्रि एक लाश उतराती हुई दिखाई पड़ी। जिसकी सूचना बीती रात्रि किसी ने डायल 100 को दी। जैसे ही यह जानकारी फावर्ड होकर सम्बंधित सोहगपुर थाना पुलिस को मिली। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गयी। लेकिन रात्रि मे अंधेरा शव को बाहर निकालने के लिए कोई नहीं मिला। जिसके बाद मौके पर पहुचे पुलिस कर्मियों ने सुबह का इंतजार नहीं किया बल्कि स्वयं ही वर्दी उतारकर एक एक करके नदी मे कूद गए। जहाँ सभी ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर उसे फिर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी हैँ। इस कार्यवाही मे सहायक उपनिरीक्षक राम नारायण पाण्डेय ,प्रधान आरक्षक मनोज शुक्ला ,रामनिवास पान्डेय ,आरक्षक पवन सिंह ,थाने के सफाई कर्मचारी सूरज वंशकार एवं नंदी गौ सेवा संस्थान से विकास जोतवानी का सराहनीय योगदान रहा। शव तीन चार दिन पुराना लग रहा था और पानी मे पड़ा होने के कारण उससे काफी बदबू आ रही थी। फिर भी इन वरदीधारियों ने अपना फर्ज निभाते हुए मुँह मे मास्क लगाकर शव को बाहर निकाला।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
