अमलाई कोल साइडिंग से कोयला लोडिंग- अनलोडिंग पर ब्रेक….. वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने साइडिंग प्रबंधन को एसडीएम ने दिए निर्देश, दस दिनों से क्षेत्रवासी साइडिंग बन्द कराने कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। जिले के अंतिम छोर अमलाई में रिहायशी इलाके के बीचों बीच स्थित कोल सायडिंग स्थानीय बाशिंदों की जान के लिए खतरा बनी कोल साइडिंग से लोडिंग अनलोडिंग पर फिलहाल पूर्ण रूप से एसडीएम द्वारा आदेश जारी कर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही इस साइडिंग के सम्बंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने साइडिंग प्रबंधक को निर्देश जारी किया गया है। विदित हो कि अमलाई क्षेत्र में स्थित उक्त कोयला साइडिंग को बन्द करने को लेकर पिछले दस दिनों से स्थानीय रहवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। लोगो का आरोप था कि वहां एकत्र कोयले से उड़ने वाला काला जहर लोगो के हलक से नीचे उतर उन्हें दमा ,खांसी ,फेफड़े में जलन समेत समेत अन्य बीमारियों की चपेट में लेते जा रहा है। कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन नतीजा शून्य रहा। जिसके बाद क्षेत्र के आक्रोशित लोगों ने अब उक्त कोयला साइडिंग को बन्द कराने कमर कस ली है । इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगो ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था । साथ ही चेतावनी देते हुए कहा था कि जब तक ये कोयला साइडिंग बन्द नही कराई जाती हमारा अनशन व विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। लोगो का आरोप है कि एक लंबे अरसे से शहर के बीचों बीच यह कोल साइडिंग संचालित है। इसके डस्ट के कारण स्थानीय बाशिंदे तरह तरह की स्वांस सम्बंधित बीमारी की चपेट में आ रहे है। सबसे ज्यादा असर छोटे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के ऊपर पड़ रहा है। लोगो के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन को यह कार्यवाही करनी पड़ी ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
