बारूद से ब्लास्ट कर ,चट्टानों का सीना किया जा रहा छलनी…. निर्माणाधीन बांध में पिचिंग कार्य में उपयोग करने का मामला आया सामने, जैतपुर क्षेत्र के ग्राम करौंदी में हो रहा पत्थरो का अवैध खनन व परिवहन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के अंतिम छोर पर जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी में अवैध रूप से बारूद लगाकर चट्टानों का सीना छलनी किया जा रहा है। और इस पत्थर का उपयोग क्षेत्र में बन रहे तालाब की पिचिंग में किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना अंतर्गत झींकबिजुरी चौंकी क्षेत्र में ग्राम करौंदी स्थित है । जहां पिछले कई दिनों से चट्टानों को बारूद के जरिए ब्लास्ट कर पत्थर निकाले जा रहे है। लेकिन इस बात की जानकारी न तो स्थानीय पुलिस को है और न ही क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी को इसकी भनक लग सकी है । सूत्रों से पता चला है जैतपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन बांध में उक्त अवैध पत्थरो का उपयोग पिचिंग कार्य मे किया है रहा है । सूत्रों से पता चला है कि ठेकेदार द्वारा चोरी छुपे ग्राम करौंदी स्थित पत्थर की चट्टानो में बारूद से ब्लास्टिंग कराकर पत्थर निकलवाया जा रहा है । जिसके बाद ट्रैक्टरों में लोड कर यह पत्थर निर्माण स्थल पर ले जाकर वहां इस पत्थर से बांध की पिचिंग कराई जा रही है। बीते दिनों क्षेत्र के किसी जागरूक व्यक्ति ने चट्टानों में ब्लास्टिंग करने व अवैध रूप से इन पत्थरों का उत्तखनन कर परिवहन करने का वीडियो बना लिया ।जो अब वायरल हो रहा है । सबसे आश्चर्य की बेस्ट तो यह है कि अवैध खनन का उक्त वीडियो वायरल होने से पहले इसकी भनक न तो स्थानीय थाना व चौकी पुलिस को थी और न ही क्षेत्र के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी को ही इसकी भनक लग सकी थी । जब इस अवैध कारोबार की जानकारी जैतपुर तहसीलदार को दी गईं तो वह इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस बल के साथ वहां पहुँचे लेकिन तब तक इसकी भनक माफियाओं तक भी पहुच चुकी थी। जिस कारण वह वाहन समेत वहां से भाग खड़े हुए ।
इनका कहना है…
इस संबंध में जैतपुर तहसीलदार सी के बट्टे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी लगने के बाद मैं पुलिस बल लेकर स्थल पर गया था लेकिन वहां कोई मिला नही। हाँ इतना अवश्य है कि चट्टानों को तोड़ा जाना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उक्त भूमि राजस्व विभाग की है। वहा पर किसी प्रकार के खनन की कोई अनुमति नही ली गयी है। पता चला है कि क्षेत्र में चल रहे बांध निर्माण कार्य मे उक्त पत्थर का उपयोग पिचिंग कार्य मे किया जा रहा है। इसकी जांच कराकर सम्बंधित जनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
