नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7440551111 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आज दो घण्टे किया काम बंद, कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी,मांगो की लेकर चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी… – नारद वेब

नारद वेब

Latest Online Breaking News

आज दो घण्टे किया काम बंद, कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी,मांगो की लेकर चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के चिकित्सक विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से आंदोलनरत है । जिसमे गत सोमवार को विरोध स्वरूप सभी चिकित्सकों ने बांह में काली पट्टी बांधकर काम किया था । वही आज दूसरे दिन मंगलवार को कार्यदिवस में दो घंटे सेवा बन्द रखकर विरोध किया जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि यदि हमारी मांगो ओर सरकार ने विचार नही किया तो आगामी दिनों से वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे । जिससे ज़िले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की एक विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें यह तय किया गया है कि बुधवार से डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पवन वानखेडे ने कहा कि महासंघ अपने सदस्यो के अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैँ | उक्त आंदोलन, सरकार का डॉक्टर्स के हितो के प्रति उदासीनता, न्यूनतम संसाधनों में कार्य करवाने की नीति के खिलाफ है। जिसका सीधा असर मरीजों और चिकित्सीय छात्रों पर पड़ता है, तथा चिकित्सकों के प्रति असंवेदनशीलता के विरुद्ध, चिकित्सक महासंघ का बिगुल है। मंगलवार को 2 घंटे डॉक्टर्स के द्वारा काम बंद कर विरोध जताया गया। चिकित्सको ने सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्य बंद रखा गया।जिसमे सभी रूटीन कार्य 2 घंटे के लिए ओपीडी, आईपीडी,ऑपरेशन, पठन -पाठन, प्रशासनिक कार्य ,एमएलसी, पोस्टमार्टम बंद किए जाएंगे तथा केवल और केवल जीवन रक्षक इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी। सभी डॉक्टर आवश्यक रूप से अस्पताल के बाहर काली पट्टी के साथ टेंट- माइक लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

 

कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल

 

आज मंगलवार को दो घण्टे तक काम करने के बाद कल बुधवार से सुबह से ही चिकित्सको ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी हैं । अगर ऐसा हुआ तो पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है । डॉक्टरों ने बताया है कि 3 मई से सभी डॉक्टर सुबह 8 बजे से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान काम पूरी तरह से बंद होगा। इसमें रूटीन कार्य जैसे ओपीडी, इन–डोर, वार्ड राउंड इत्यादि तथा सभी इमरजेंसी, एमएलसी, पोस्टमार्टम सेवाएं भी बंद रहेगी। इसके अलावा शैक्षणिक कार्य, प्रशासनिक कार्य ,एनएमसी निरीक्षण , एन ए बीएच निरीक्षण, काउंसलिंग इत्यादि में भी डॉक्टर भाग नहीं लेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

June 2023
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930