गड्ढे से उछली ऑटो ,चलती कार से टकराई , धनपुरी बुढ़ार मॉर्ग में हुआ हादसा, नपा द्वारा पानी पाइप लाइन मरम्मत के लिए खुदवाया गया था गड्ढा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । धनपुरी – बुढ़ार मॉर्ग में ऑटो एवम कार की आमने सामने भिड़ंत हो गयी । इस हादसे में ऑटो चालक का पैर टूट गया । हादसा सोमवार देर रात्रि हुआ। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार क्रमांक एम एच 40 केआर 5835 धनपुरी से बुढ़ार की ओर जा रही थी । इसी दौरान जानू काम्प्लेक्स के समीप मुख्य मॉर्ग में विपरीत दिशा से आ रही ऑटो सड़क किनारे खुदे गड्ढे से उछलकर कार से जा टकराई । इस हादसे में ऑटो चालक राहुल त्रिपाठी निवासी बुढ़ार का एक पैर फैक्चर हो गया। जबकि कार चालक को मामूली चोटें आई है। हादसे का कारण नगर पालिका द्वारा पानी पाइप लाइन के सुधार के बाद खुला छोड़ा गया गड्ढा बना। आसपास के लोगो ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से यह गड्ढा यू ही खुला हुआ पड़ा है । जिससे हर दिन कोई न कोई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होने से बच रहा था। लेकिन बीते रात्रि तेज बारिश के कारण सड़क में पहले से पानी था ,जिस कारण दूर से वह गड्ढा ऑटो चालक को नही दिख पाया और ऑटो गड्ढे में घुसने से उछल कर कार से जा टकराई । गढ्ढे वाले उक्त स्थान पर कोई सांकेतिक बोर्ड अथवा बैरिकेट्स भी नगर पालिका द्वारा नही लगाया गया था। शहर में कई ऐसे स्थान है जहां पर पानी पाइप लाइन की मरम्मत करने के बाद इसी तरह गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया है। नपा की लापरवाही का आलम तो यह है कि नगर पालिका के ठीक सामने नरगड़ा नाला पुलिया के किनारे भी फूटी हुई पाइप लाइन सुधारने के लिए खुदवाया हुआ गड्ढा लंबे समय खुला पड़ा है । जबकि दिन रात वहा से सैकड़ो वाहन गुजरते है ।नगरके अंदर की सड़क के किनारे खुदे गड्ढे तो दूर की बात है, मुख्य मॉर्ग में खुदाए गए गड्ढों तक को भरने की जहमत नपा प्रशासन नही उठा रहा है। इससे आए दिन दुर्घटनाए हो रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
