चलती गाड़ी में मालवाहक के चालक को आया हार्ट अटैक मौत,जांच कर रही पुलिस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। चलती गाड़ी में चालक की हार्ट अटैक आने से मौत स्थानीय लोगों ने वाहन के पीछे पत्थर लगाकर बड़ा हादसा होने से बचाया।मुख्यालय के शहडोल पाली मार्ग पर एक हादसा हो गया है चलती गाड़ी में ही एक मालवाहक के चालक को हार्ट अटैक आने की वजह से उसकी ड्राइविंग सीट पर ही मौत हो गई है। चश्मदीदों के अनुसार मालवाहक क्रमांक एमपी 09जीएच 6665 कटनी से शहडोल की ओर आ रहा था तभी जिला न्यायालय के सामने ही वाहन को चालक ने खड़ा कर दिया, मालवाहक धीरे-धीरे पीछे बढ़ता रहा जिसे देख स्थानीय लोगों ने चालक को आवाज लगाई लेकिन चालक ने स्थानीय लोगो की आवाज नहीं सुनी, मौजूद लोगों ने मालवाहक वाहन के पीछे बड़े-बड़े पत्थरों को लगाकर वाहन को वहीं रोक दिया,जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। स्थानीय लोगों ने वाहन को रोकने के बाद जब चालक को देखा तो चालक अपनी सीट पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था, इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है, घंटो गुजर जाने के बाद भी वाहन में चालक मृत अवस्था में है पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
