फिर हुआ सड़क हादसा, कार में फंसा बाइक सवार,स्थानीय लोगों ने कार पलटा कर घायल को निकाला, पत्नी व बेटा भी घायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बुधवार की सुबह सोहागपुर थाना के पास फिर एक सड़क हादसा हो गया हादसे में बाइक सवार कार में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने कार पलटा कर बाहर निकाला। बाइक चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जंहा जसका उपचार जारी है। सोहागपुर थाना क्षेत्र के हाईवे तिराहे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया , बाइक में सवार अपने परिवार के साथ पाली की ओर से शहडोल आ रहा था तभी शहडोल से गोहपारू की ओर जा रही कार क्रमांक एमपी 04 सीटी 8379 ने बाइक क्रमांक एमपी 18 जेड ए 6406 टक्कर मार दी दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने की वजह से घटना के बाद बाइक चालक कार के नीचे ही फंस गया, स्थानीय लोग घटना देख मौके पर पहुंचे बाइक सवार युवक की पत्नी दूर घायल अवस्था में मदद की गुहार लगा रही थीं तो वहीं एक 1 वर्षीय मासूम भी घायल अवस्था में पड़ा था। भीषण टक्कर होने की वजह से बाइक चालक कार के नीचे टायरों में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने देखा कि कार के नीचे बाइक सवार युवक फंसा हुआ है उसे निकालने का लोगो ने प्रयास किया लेकिन बाइक सवार युवक नहीं निकल पाया जिससे स्थानीय लोगों ने कार को पलटा कर युवक को बाहर निकाला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की जानकारी पुलिस को दी लेकिन घंटों गुजर जाने के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्कूली वाहन के सहारे बाइक में सवार पति पत्नी एवं मासूम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है तो वही कार में सवार दो युवक को मामूली चोटे पहुंची हैं।
आए दिन हो रही घटनाएं
सोहागपुर थाने के समीप बन रहे अंडरब्रिज नए हाईवे का निर्माण हुआ है घटनास्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना होने के कारण आए दिन हादसे होते हैं । प्रशासन के द्वारा शहडोल रीवा हाईवे पर ब्रेकर बनवा दिए गए हैं ,लेकिन नए हाईवे जो पाली से बुढार की ओर जाता है ,उसमें ब्रेकर नहीं है जिसकी वजह से पाली से शहडोल व बुढार की ओर जाने वाले वाहन तेज रफ्तार में निकलते हैं । तभी शहडोल से रीवा की ओर जाने वाले वाहनों से टक्कर हो जाती है, कई लोगों की यहां मौत भी हो चुकी है स्थानीय लोगों ने एसडीएम व थाना प्रभारी को भी लिखित जानकारी दी है लेकिन अभी तक सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी इंतजाम नहीं किया गया जिसके कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । ज्ञात हो कि बीते सप्ताह भी यहां पर एक कार को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी थी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी वही कार में सवार दंपत्ति को चोट भी आई थी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
