50 लाख का आईपीएल सट्टा पकड़ाया….. जिले के बुढ़ार व सोहागपुर थाना क्षेत्र में हो रहा था संचालित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में संचालित आईपीएल मैच का सट्टे खिलाने वालो के ठीहे पर दबिश देकर लगभग 50 लाख रुपए से अधिक का मश्रुका जप्त किया गया। इस सम्बंध में सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर तिराहे के पास एक मकान में आईपीएल मैच को लेकर सट्टा खिलाए जाने की खबर लगने के बाद पुलिस ने वहां दबिश दी। जहां संजय कुमार बारी एवम नीरज वर्मा की रंगे हाथ ऑनलाइन सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के पास से लगभग 60 हजार रुपए नकद के अलावा 6 नग मोबाइल, एक एलईडी टीवी व दो कार जप्त की गई है। साथ ही लाखो रुपए सट्टे का हिसाब किताब दर्ज होना पाया गया। इस प्रकार कुल लगभग 25 लाख रुपए का इनलाइन सट्टा खिलाए जाना पाया गया। इसी प्रकार सोहागपुर थाना पुलिस ने कुदरी रोड निवासी सूरज गुप्ता के मकान में आईपीएल मैच का सट्टा खिलाए जाने की सूचना कर बाद वहां दी । जिस पर सूचना सही निकली और आरोपी सूरज ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 15 हजार रुपए नकद, एक नग टीवी, एक नग मोबाइल समेत लगभग 25 लाख का सट्टे का हिसाब किताब पाया गया। दोनों मामलों में आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालकि इस सम्बंध में अभी संबंधित थानों की पुलिस ज्यादा कुछ स्पष्ट रूप में जानकारी नही दे रही है। इतना अवश्य है कि सूत्रों के अनुसार लगभग 50 लाख रुपए का आईपीएल मैच का सट्टा इन दोनों थाना क्षेत्र में खिलाया जाना पाया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
