मंदिर के आलमारी से सवा लाख रुपए व चैन पार… रामजानकी मंदिर बुढ़ार की घटना, जांच पड़ताल शुरू

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध श्री राम जानक़ी मंदिर स्थित महंत के कमरे में रखी मंदिर की आलमारी से सवा लाख रुपए व सोने की चैन पार कर दिया गया। उक्त रकम मंदिर में चंदा के रूप में एकत्र होना बताई जा रही है। घटना के दो दिन बाद इसकी शिकायत बुढ़ार थाना में दर्ज कराई गई । जिस पर अज्ञात संदेही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों एक व्यक्ति बुढ़ार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के महंत राम बालकदास के पास आया। जहां उसने महंत की झाँसा देते हुए कहा कि आपने मुझे पहचाना नही ,हमारी मुलाकात चित्रकूट में हुई थी। बुजुर्ग महंत को ध्यान नही आया फिर भी उन्हें लगा कि शायद मुलाकात हुई होगी। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने कुछ दिन महंत के साथ उनके कम्रे में ठहरने की इच्छा जताई। बिना जांच पहचान हुए व उक्त व्यक्ति के पास किसी प्रकार का परिचय पत्र व मोबाइल नम्बर न होने के बावजूद महंत ने उस पर भरोसा कर लिया और उसे अपने साथ कम्रे में रुकने की अनुमति दे दी । वो भी एक रात नही बल्कि तीन चार दिनों तक उक्त अनजान व्यक्ति उनके साथ कमरे में रुका रहा। कमरे में ही एक आलमारी रखी हुई थी। जिसमे मंदिर के दान का पैसा रखा जाता था। इस बात की भनक आरोपी को लग गयी। चूंकि महंत को इस बात का अंदाज भी नही था कि उक्त व्यक्ति की नीयत दान के पैसों पर लग गयी है। इस बीच उसने रात्रि में जब महंत जी सो गए तो कमरे में रखी आलमारी की चाभी चुपचाप निकालकर आलमारी खोली और उसमें रखे लगभग सवा लाख रुपए व एक सोने की चैन पार कर फरार हो गया। सुबह जब महंत की नींद खुली तो देखा कि आलमारी खुली हुई पड़ी और और रुपए गायब है। साथ ही वह व्यक्ति गायब है। महंत राम बालकदास उसका असली नाम पता वग़ैरह भी नही जानते थे । इसके बावजूद उन्होंने उस व्यक्ति ओर भरोसा कर उसे अपने साथ कमरे में अपने साथ सोने की अनुमति दे दी थी। लेकिन वह इस बात से अनभिज्ञ थे कि उक्त व्यक्ति के दिल मे लालसा व कपट भरा हुआ है। बहरहाल पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब इस घटना को लेकर नगर में तरह तरह की चर्चाए ही रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
