शहडोल बुढार हाईवे पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही, 25 वाहनों का कटा चालान वसूल किया 10 हजार का जुर्माना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। यातायात नियम का पालन ना करने वाले 25 वाहन चालकों पर यातायात डीएसपी ने चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया है। सोमवार की सुबह से ही यातायात पुलिस के द्वारा शहडोल बुढार हाईवे धुरवार टोल प्लाजा के समीप चेकिंग लगाकर करवाही की है।यातायात नियम का पालन ना करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर जुर्माना भी वसूल किया है। यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक निर्देश पर हर थाना क्षेत्रों पर करवाही की जा रही है, एवम यातायात नियम का पालन ना करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही कर उन्हें यातायात नियम का पाठ पढ़ाया जा रहा है, जिसको लेकर सोमवार को डीएसपी यातायात अपने यातायात थाना प्रभारी के साथ स्वयं धुरवार टोल प्लाजा के के समीप वाहन चेकिंग लगाई जिसमें बिना हेलमेट के वाहन चलाते 17 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की, एवं बिना सीट बेल्ट पर तीन चालान काटे,एवं हाईवे पर ओवर स्पीड वाहन चलाने पर एक चालानी कार्यवाही की गई है। वहीं डीएसपी यातायात ने बताया है कि नो एंट्री पर घुसने से एक वाहन पर भी चालानी कार्यवाही की गई है।कुल 25 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 10 हजार का जुर्माना वसूल किया है। कार्यवाही के दौरान यातायात डीएसपी, थाना प्रभारी यातायात रतनंबर शुक्ला, प्रधान आरक्षक मतीन खान, संजय उपाध्याय,अन्य पुलिसकर्मी कार्यवाही में मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
