लोकतंत्र बचाने व बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेसी भरेंगे हुंकार,राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा 20 को शहडोल में …

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवम पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस नेता श्राहुल गांधी की मंशा अनुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज्य सभा सांस राजमणि पटेल के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन पटेल के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में लगभग छह हजार , दो सौ किलोमीटर की राहुल -कमलनाथ संदेश यात्रा निकाली जा रही है। जिसे लेकर सबी खान बंटी सांसद प्रतिनिधि (राज सभा) ने बताया कि राहुल -कमलनाथ संदेश यात्रा आगामी 20 अप्रैल को वाया मानपुर होते हुए शहडोल जिला में प्रवेश करेगी। तत्पश्चात जैसिंहनगर में नुक्कड़ सभा पदयात्रा करते हुए खनौधी गोहपारू मॉर्ग से होकर शहडोल शहर में पहुंचेगी। यहां जय स्तंभ चौक में नुक्कड़ सभा के उपरांत नगर भ्रमण करेगी। श्री खान ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश देश में हो रहे लोकतंत्र कि हत्या का विरोध करना, बेरोजगार युवाओ की आवाज बुलंद करना तथा किसानो एवं माध्यम वर्गीय परिवारों के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही तानाशाही के खिलाफ आम जनता की आवज को बुलंद करना और न्याय दिलाना है । यात्रा का रात्रि पड़ाव शहडोल में होगा तथा अगले दिवस 21 अप्रैल को बुढार,धनपुरी ,अमलाई में पदयात्रा एवं नुक्कड़ सभा करते हुए अनूपपुर जिला में प्रवेश कर जाएगी। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, राजेश सोंधिया, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम,अभिषेक शुक्ला, शेख आबिद व अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
