पूरी हुई जनता की मांग : जैतपुर विधायक मनीषा सिंह ने दी बहुप्रतीक्षित सड़कों की सौगात, खैरहा मंडल अध्यक्ष विपुल सिंह समेत पार्टी पदाधिकारियों ने जताया आभार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। जैतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खैरहा मंडल की कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इन सभी सड़कों के निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। जैतपुर विधायक मनीषा सिंह की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने उक्त सड़कों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा था जिसमें प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। खैरहा मंडल अध्यक्ष विपुल सिंह ने जैतपुर विधायक मनीषा सिंह का खैरहा मंडल की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे। वहीं स्थानीय लोगों को जिन समस्याओं से जूझना पड़ रहा था उससे निजात मिलेगी। भाजपा के जिला महामंत्री दीपक शर्मा ने भी विधायक का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र में नई सड़कों की सौग़ात मिलने से ग्रामीणों में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। क्षेत्रीय जनपद सदस्य शिल्पी पांडेय ने भी विधायक मनीषा सिंह का आभार जताते हुए मांग पूरी होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इन सड़कों को मिली प्रशासकीय स्वीकृति
लोक निर्माण विभाग द्वारा जैतपुर विधानसभा की जिन सड़कों को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है उसमें सबसे महत्वपूर्ण सड़क राजेंद्रा कालोनी से धमनी पहुँच मार्ग का नाम शामिल है। लगभग 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 2 करोड़ की लागत से होगा। इस सड़क के बन जाने से धमनीकला ग्राम पंचायत का गांव बैरिहा सीधे मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा। इसके अलावा 7 किलोमीटर लंबी सड़क धनपुरी से बेम्हौरी पहुंच मार्ग लागत 1161 लाख, सरईकापा से खैरहा मार्ग लंबाई 4 किलोमीटर लागत 5 करोड़ की स्वीकृति मिली है। जैतपुर विधानसभा के अलावा तेंदुहा सकंदी मार्ग लंबाई 3.5 किलोमीटर लागत 3 करोड़, सपटा मुख्य मार्ग से जमुनी हिनौता पहुंच मार्ग लंबाई 3.4 किलोमीटर लागत 3 करोड़ 17 लाख, सकारिया से गोडारू पहुंच मार्ग लंबाई 3.8 किलोमीटर लागत 3 करोड़ 41 लाख, अतरिया से छोटी अमलाई पहुंच मार्ग लंबाई 2.4 किलोमीटर लागत 2 करोड़ 24 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
