बाबा साहब के बताए मॉर्ग का करें अनुशरण : डाक्टर सिरालकर,मेडिकल कालेज में मनाई गई डाक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती आज देश भर में धूमधाम से मनाई गई। जिले में भी विविध स्थानों पर कई आयोजन हुए । इसी कड़ी में संम्भागीय मुख्यालय स्थित शासकीय बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्द्यालय में के लेक्चर हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब को याद किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्द्यालय के डीन डाक्टर मिलिंद सिरालकर ने कहा कि बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर ने हम सबको एक ऐसा संविधान दिया है जो विश्व मे सबसे बड़ा है। बाबा साहब ने न सिर्फ हमे संविधान दिया बल्कि सत्मार्ग पर चलने का रास्ता भी दिखाया। हम सभी को उनके बताए हुए मॉर्ग पर चलकर देश के विकास में सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज भले ही बाबा साहब हमारे बीच नही है लेकिन उनकी याद हम सबकी स्मृति पटल पर सदैव जीवित है और रहेगी । इस अवसर पर अस्थि रोग विभाग के एचओडी डाक्टर राजेश ताम्बूलकर द्वारा बाबा साहब की स्मृति में एक प्रतीक चिन्ह डीन डाक्टर सिरालकर को प्रदान किया गया। डाक्टर ताम्बूलकर ने कहा कि बाबा साहब की यादें आज भी अविष्मरणीय रहेंगी। उनके बलिदान की कभी नही भुलाया जा सकता है। उन्होंने जो संविधान हमे दिया ,आज देश उसी संविधान के अनुसार चल रहा है। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेण्डेन्ट डॉक्टर नागेंद्र सिंह, डाक्टर पवन वानखेड़े, डाक्टर राम पनिका समेत अन्य चिकित्सक तथा एबीबीएस के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर सिरालकर ने खुद कई मरीजों को फल एवं स्वल्पाहार दिया है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के ए एम एस डॉ विक्रांत कबीरपंथी ने भी मरीजों के पास पहुंचकर उन्हें फल का वितरण किया इस दौरान मेडिकल कॉलेज के कई सारे चिकित्सक मरीजों तक पहुंचे और स्वल्पाहार वितरण किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
