धरती के भगवानों ने दान किया 60 यूनिट रक्त,मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर आयोजित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों के साथ साथ भावी चिकित्सको द्वारा 60 यूनिट रक्तदान किया गया। शासकीय बिरसा मुंडा चिकित्सा शिक्षा महाविद्द्यालय में बुधवार को महाविद्द्यालय डीन डॉक्टर मिलिंद सिरालकर के निर्देशन व मेडिकल सुप्रीटेंडेंट नागेंद्र सिंह, एएम एस डॉ विक्रांत कबीरपंथी के मार्गदर्शन में सपंन्न हुआ। उक्त शिविर में एमएस डॉक्टर सिंह समेत अन्य चिकित्सको तथा एमबीबीएस के छात्र छात्राओं ने मिलकर कुल 60 यूनिट रक्त दान किया । निश्चित रूप से धरती के इन भगवानों का मानवहित में निरंतर कार्य के साथ यह रक्त दान एक सराहनीय कदम है । जो कि प्रशंसनीय है। विदित हो कि जब से शहडोल संभाग में मेडिकल कालेज का संचालन शुरू हुआ है संभाग में स्वाथ्य सेवाओ में निरंतर इज़ाफ़ा हो रहा है। मेडिकल कालेज खुलने के बाद कई जटिल ऑपरेशन निःशुल्क यहाँ अब तक किए जा चुके है। जबकि पूर्व में मेडिकल नही होने की स्थिति में आमजन को यहां से जबलपुर समेत अन्य बड़े शहरों में जाकर इलाज कराने की विवश होना पड़ता था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
