नहाने गए दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत, गोहपारु थाना क्षेत्र की घटना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना हो गई है , जहां खेत में बने इंद्ररा (कुआ) में नहाने गए गांव के दो युवक की डूबने से मौत हो गई है। बुधवार की दोपहर बारू तारा गांव में खेत में बने एक पुराने इंदारा(कुआ) में दो युवक नहा रहे थे उसी दौरान दोनों नहाते वक्त गहरे पानी में डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई है, थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि बुधवार की दोपहर राम नरेश केवट उम्र 18 वर्ष एवं उसका साथी विष्णु सिंह 17 वर्ष गांव के एक खेत में इंदारा बना हुआ था जहां नहाने गए थे। दोनों ही बारु तारा गांव के रहने वाले हैं, नहाते वक्त दोनों डूब गए , साथ में मौजूद एक युवक ने रस्सी फेंक कर इन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन जब तक दोनों लोग गहरे पानी में जा चुके थे ,मौजूद लोगों ने युवकों को बचाने का प्रयास किया लेकिन जब तक दोनों लोगों की मौत हो गई थी। मामले की जानकारी पुलिस को लगी सूचना लगते ही थाना प्रभारी सुभाष दुबे सहायक उपनिरीक्षक भागचंद सहित पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से खाट के माध्यम से दोनों के शव को गहरे इंदारा से निकाला गया है और गोहपारू अस्पताल में पीएम कराने के लिए शव लाया गया है,पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
