शुद्धता के साथ आक्सीजन का प्रेशर मिला भरपूर,कोरोना को लेकर स्वास्थ्य अमला हुआ सतर्क,मेडिकल कालेज के साथ साथ जिले भर में स्वास्थ्य केंद्रों पर की गई मॉक ड्रील

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर एलर्ट मोड में आ गया है। और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाने लगी है। देश -प्रदेश के साथ साथ इसकी तैयारी का असर जिले में भी देखा जा रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज संभाग के इकलौते शासकीय बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्द्यालय में भी मॉक ड्रील कर तैयारियों का जायजा डीन व मातहत अमले द्वारा लिया गया। जिसमें सर्व प्रथम प्रेशर स्विंग एडसॉर्प्शन (पीएसए) प्लांट का मॉक ड्रील किया गया। इस दौरान पीएसए प्लांट में आक्सीजन की शुद्धता, आक्सीजन का प्रेशर आदि की जांच की गई । जो कि दुरुस्त मिली। इसके अलावा डीन डाक्टर मिलिंद सिरालकर व मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डाक्टर नागेंद्र सिंह, एमएस डॉ विक्रांत कबीरपंथी, डॉक्टर अखिलेश प्रताप सिंह ने अन्य व्यवस्थाओं को परखा व जांचा। ताकि अगर कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता है और मरीजों की अधिकता अधिक होती है तो पूर्व की भांति समुचित उपचार दिया जा सके। विदित हो कि कोरोना की प्रथम व द्वितीय लहर के दौरान संभाग का इकलौता मेडिकल कालेज का आक्सीजन प्लांट एक जीवन दायनी के रूप में लोगो के काम आया था। यहां के प्रबंधन व चिकित्सको द्वारा कोरोना मरीजों को यथा संभव उपचार कर दर्जनों लोगों की जांच बचाई गयी थी। जो अविष्मरणीय रहेगा।
जिला अस्पताल के साथ पीएचसी व सीएचसी में भी मॉक ड्रील
मेडिकल कालेज के साथ साथ शासकीय स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय व जिले भर में स्थित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना संक्रमण के दौरान उपचार व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रील की गई। इस सम्बंध में जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर अंशुमन सोनारे ने बताया कि जिला अस्पताल में बने आक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया। साथ ही बेड तक आक्सीजन पहुचने की उपलब्द्धता की भी जांच की गई। इसके अलावा जिले भर के सीएचसी व पीएचसी में भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओ की जांच पड़ताल की गई। यदि कोरोना संक्रमण की अगली लहर आती है तो स्थानीय स्तर पर ही इन स्वास्थ्य केंद्रों में संक्रमितों का इलाज किया जा सके।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
