रमज़ान में जरूरतमंदों को बांटी गई फ़ूड किट,ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा हर साल किया जाता है वितरण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। हर साल कि तरह इस साल भी दोपहर ईकरा कैम्पस इतवारी मौहल्ला शहडोल में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट नई दिल्ली की जानिब से रमज़ान फ़ुड किट्स वितरण की गई। “रमज़ान फ़ुड किट्स “जिसमें एक माह का राशन सामग्री चावल आटा तेल दाल शक्कर खजुर चायपत्ती नमक सेवई आदि जरूरत मंद परिवारों को बांटी गई। इससे पूर्व शहर का सर्वे कर जरूरत मंद परिवार की पहचान की गई । इसके बाद रमज़ान के पवित्र के महीने में कोई परिवार भुखा प्यासा न रहे ,इसे देखते हुए ऐसे सभी जरूरत मंद परिवारों को रमज़ान फ़ुड किट्स वितरण किया गया। इसके अलावा यह व्यवस्था भी की गई है कि अगर किसी जरूरतमंद तक कमेटी के लोग नही पहुच सके है तो वह जरूरत मंद परिवार निश्चित स्थान इकरा कैम्पस में आकर फ़ूड किट ले जा सकता है। एक परिवार एक किट् बाकी के घर घर टीम द्वारा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। रमज़ान फ़ुड किट्स कमेटी के तारिक़ शफी अध्यक्ष जे आईएच ,अब्दुल समद ख़ान,मोहम्मद अकरम अंसारी ,अब्दुल वाहिद ,सर्वे टीम सुल्तान, रौशन ,शानउल्लाह खान ,जियाउल ईस्लाम, रियाज़ अंसारी ,इक़बाल सिद्दीकी, हाजी इसरार, असलम, अरहम तथा अरकम आदि लोगो द्वारा इस नेक काम मे भरपूर मदद की जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
