सरईकांपा में होगा कल भव्य कलश यात्रा का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बुढार/ शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सरईकांपा में क्षेत्र का सबसे विशाल रुद्र महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है जिसके उपलक्ष में शनिवार यानी कल भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाना तय हुआ है। कार्यक्रम के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि यह कलश यात्रा बाजे–गाजे के साथ ग्राम सरईकांपा यज्ञ स्थल से प्रस्थान कर बुढार स्थित राम–जानकी मंदिर पहुंचेगी जहां से नगर भ्रमण के पश्चात पुनः गांव की ओर पहुंचेगी। बता दें कि इस विशाल रुद्र महायज्ञ का आयोजन रामजानकी मंदिर बुढार के महंत श्री राम बालक दास जी के सानिध्य में होना है l यज्ञ दिनांक 08/04/23 से शुरू होकर 18/04/23 तक चलेगी। बनारस से यज्ञाचार्य और भिन्न भिन्न जगहों से आए कथावाचकों के मुख से मंत्र और कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। अध्यक्ष अमित मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि यह न सिर्फ हमारा कार्यक्रम है अपितु पूरे क्षेत्र का है जिसमे सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालु जन अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
