बदन पर वर्दी और हाथ मे मासूम को लेकर निभाया खाकी का फर्ज, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बच्चे को गोद मे लेकर घंटो खड़े होकर महिला आरक्षक ने निभाई ड्यूटी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। कभी कभी जीवन मे ऐसा भी वक्त आ जाता है जब इंसान के सामने एक साथ दो फर्ज एक साथ अदा करने की चुनौती खड़ी हो जाती है । ऐसी स्थिति में एक साथ एक समय दोहरा फर्ज अदा करने वाली एक महिला जिले के ब्यौहारी में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान नजर आई। जहां एक वर्दीधारी महिला पुलिसकर्मी गोद मे अपने मासूम बच्चे को लेकर सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी करती नजर आई ।दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आयोजन में रीवा पुलिस बल से आई आरक्षक 166 रश्मि मिश्रा का हौसला देख लोगो ने जमकर तारीफ । मुख्यमंत्रीअपनी लाडली बहनों को संबोधन कर रहे थे तभी एक खाकी वर्दी में वहां मौजूद एक बहन अपने दो साल के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही थी । शायद भीड़ के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान उस तरफ नही गया लेकिन लोगों का ध्यान सिर्फ उस वर्दीधारी माॅ पर था जो वहां मुस्तैदी के साथ अपना दोहरा फर्ज अदा कर रही थी । वहां मौजूद कुछ लोगो ने उस वर्दीधारी मा के इस दोहरे फर्ज को कैमरे में कैद कर लिया। जो अब शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । इसी तरह महिलाओं को सशक्त होना चाहिए अपनी ड्यूटी के प्रति इतनी निष्ठा और दूसरी तरफ अपने बच्चे को लेकर इतनी चिंता की दो साल के बच्चे को अपनी गोद में रखकर पूरे ड्यूटी की, बच्चे का भी ध्यान रखा और साथ ही अपनी ड्यूटी का भी बखूबी ध्यान रखा। इस महिला पुलिस कर्मी की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
