मामूली विवाद पर युवक की पीट पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार ,मामला जैसिंहनगर थाना क्षेत्र में हुई वारदात

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। मामूली विवाद पर एक व्यक्ति के ऊपर क्रिकेट बैट से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया ।उक्त घटना जिले के जैसिंहनगर थाना क्षेत्र में तड़के वार्ड नंबर 15 में घटित हुई । घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी विवेक सिंह गहरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 15 में महुआ के पेड़ के नीचे नीलेश की पत्नी रानी बैगा महुआ बिन रही थी । जबकिं उसका पति नीलेश समीप ही लेटा हुआ था। इसी दौरान आरोपी राजकुमार कोल वहां पहुंचा और रानी बैगा से विवाद करने लगा। तभी महिला का पति नीलेश पिता बबलू बैगा उम्र 26 वर्ष ने बीच बचाव किया तो आक्रोश में आकर आरोपी राजकुमार ने क्रिकेट बैट से उसके ऊपर हमला कर दिया। जिससे सह बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना लगते ही पुलिस की डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में नीलेश को जयसिंहनगर अस्पताल में लाया गया। जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया । जिसके बाद पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि विवाद महुआ बीनने को लेकर शुरू हुआ था, हालांकि अब मामले की जांच की जा रही है ।जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
