मध्य प्रदेश शासन के योग आयोग में शहडोल का हो प्रतिनिधित्व,, उठ रही मांग,,

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य के विकल्प के रूप में माने जाने वाले योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग का गठन किया गया है। शहडोल में आईजी रहे वेद प्रकाश शर्मा को नवगठित इस आयोग का पहला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।शहडोल संभाग में आयोग के सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व हो इसको लेकर जहां चर्चा उठ रही है वही माग भी उठने लगी है कि शहडोल के किसी योग के जानकार को सदस्य के रूप में आयोग में शामिल किया जाए।
गौरतलब है कि इस नाम में योगाचार्य वर्षा तनेजा का नाम जोरो से सामने आ रहा है। शहडोल शहर व जिले के लोगों का कहना है कि वर्षा तनेजा लंबे समय से लोगों तक योग पहुंचाने के पुनीत कार्य में जुटी हुई है। गांधी स्टेडियम में निरंतर 10 से अधिक वर्षों से योग कक्षाओं का संचालन निशुल्क रूप में उनके द्वारा किया जा रहा है। उपयोग क्लास में सैकड़ों महिलाओं और ऐसे लोगों को योग से लाभ हो चुका है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।
इसके अलावा वर्षा तनेजा सामाजिक कार्यों में भी लगातार सक्रिय हैं। कोरोना काल में उन्होंने अनेकों जरूरतमंदों की मदद की। अनेक सामाजिक संगठनों के सहयोग से उन्होंने अनेक सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया है। वृद्ध आश्रम में रह रही बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को समय समय पर आवश्यक सामग्रियों का वितरण और उनका हौसला बढ़ाने का काम उनके द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा नगर में संचालित संत कंवर राम स्कूल के माध्यम से लगभग 5000 महिलाओं को सिलाई , कढ़ाई, मेहंदी, रंगोली आदि का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।अनेक सामाजिक संगठन कर चुके हैं अनुशंसा उल्लेखनीय है कि वर्षा तनेजा को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य को लेकर योग गुरु का भी दर्जा दिया जा चुका है। जिले के तत्कालीन कलेक्टर मुकेश शुक्ला द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक प्रशस्ति पत्र भी दिया गया था। इसके अलावा वैश्य महासम्मेलन, सिंधी समाज, मां कंकाली सेवा संस्थान, चावल उद्योग संघ , शहडोल सर्राफा व्यापारी संघ सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए अनुशंसा पत्र जारी किए हैं।जिला ही नहीं संभाग में बढ़ेगा योग का क्रेज लोगों का मानना है कि यदि वर्षा तनेजा को योग आयोग का सदस्य मनोनीत किया जाता है तो जिला ही नहीं संभाग में योग की गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
