पल भर में मौत की आगोश में समा गया मासूम , तेज रफ्तार बाइक के साइन बोर्ड से टकराने हुआ हादसा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । रिस्तेदारी से बच्चों को लेकर घर लौट रहे दंपत्ति की बाइक सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकरा गई । इस हादसे में बाइक में आगे बैठे 5 वर्षीय मासूम की स्थल पर ही मौत हो गयी । पल भर में ही माता पिता के सामने मासूम मौत की आगोश में समा गया। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार जैसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम झारा निवासी राकेश अहिरवार 27 वर्ष रिश्तेदारी में सीधी थाना क्षेत्र के वनसुकली मोटर सायकिल से गया हुआ था। उसके साथ पत्नी रेखा व पांच वर्षीय पुत्र कान्हा तथा तीन वर्षीय पुत्री भी थी। जहां से आज दोपहर वह पत्नी व बच्चों के साथ । मोटर सायकिल से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम कुनुक डोंगरी पथरवार के पास सड़क किनारे लगे लोहे के साईं बोर्ड के पाइप से बाइक अचानक टकरा गई । टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक में आगे बैठे पांच वर्षीय मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । पल भर में ही माता पिता के सामने उनके जिगर का टुकड़ा मौत के आगोश में समां गया। इस घटना के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया। उन्हें यकीन ही नही हो रहा था कि जो बच्चा रास्ते भर उनसे बाते करते चला आ रहा था ,वह अब इस दुनिया मे नही रहा। घटना की जानकारी लगने के बाद कुछ ही देर में पुलिस भी वहां पहुच गयी ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
