अपहरण का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे , मांगी थी फिरौती,छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में दर्ज है मामला…. कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ साथी भी पकड़ाया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ के पेंड्रा थाना में दर्ज एक अपहरण के मामले में शामिल ग्राम विक्रमपुर थाना बुढ़ार के रहने वाले फरार आरोपी को आखिरकार मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। साथ ही उक्त आरोपी के एक साथी को भी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है ।जो कि फरार आरोपी के साथ बुढ़ार थाना में दर्ज एक एसटीएससी एक्ट में शामिल था। इस संबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व छत्तीसगढ़ के पेंड्रा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति का अपहरण करने के बाद फिरौती मांगने का मामला दर्ज हुआ था। उक्त घटना में छत्तीसगढ़ के तीन आरोपियों के साथ साथ बुढ़ार थाना क्षेत्र के विक्रमपुर का रहने वाला लालू पंडित उर्फ विजेंद्र उपाध्याय भी शामिल था। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा थाना पुलिस ने तीन आरोपियो को तो पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था जबकि लालू पंडित फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार करने छत्तीसगढ़ पुलिस यहां भी आई थी लेकिन उसे गिरफ्तार नही कर सकी थी। इस बीच बीते दिवस मुखबिर से बुढ़ार थाना पुलिस को सूचना मिली कि अपहरण के साथ बुढ़ार थाना में दर्ज एसटी एससी प्रकरण में फरार आरोपी लालू पंडित जंगल मे छुपा हुआ है । जिसके बाद घेरा बंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वही एक अन्य मुखबिर से पुलिस को पता चला कि लालू पंडित के साथ एसटी एससी एक्ट मामले में सह आरोपी डब्बू उर्फ हरि प्रसाद भी एक सुनसान जगह छुपा हुआ है। जिसके बाद बुढ़ार थाना पुलिस की एक अन्य टीम ने घेरा बंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक 15 बोर का कट्टा व दो राउंड जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के साथ साथ उप निरीक्षक भगत, सहायक उपनिरीक्षक वेद तिवारी, हरि किशोर, आर मयंक, आशीष तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
