एबीवीपी व बजरंग दल कार्यकर्ताओ के साथ हुई मारपीट व बलवा, मामला दर्ज, क्षीर सागर के ग्राम बिजौरी में बीते शाम हुई वारदात, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । जिले की सीमा पर स्थित क्षीर सागर के ग्राम बिजौरी स्थित मंदिर के महंत से मिलने गए एबीवीपी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं कर साथ मारपीट व बलवा का मामला सोहागपुर थाने में शून्य पर दर्ज कर सम्बंधित गोहपारू थाना भेजा गया है। घटना के संबन्ध में सुरजीत सिंह बघेल पिता मानकचन्द्र बघेल उम्र 25 वर्ष ने सोहागपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल मे विभाग संगठन मंत्री के पद पर हूँ। जो मैं शहडोल संभाग का काम देखता हूँ। गत 1 अप्रैल को मैं अपने साथी अनुराग वर्मा, अविनाश मिश्रा, बजरंग दल जिला संयोजक अखिलेश द्विवेदी के साथ क्षीरसागर ग्राम बिजौरी स्थित मंदिर मे सन्त महंत गिरी से मिलने गया था। जब हम लोग मंदिर से नीचे तरफ गये तो वहां नदी के दूसरी तरफ कुछ लोग खाना मे मांस मटन बनाकर शराब लेकर सोन नदी के किनारे चले गये जो वहां पहुंचते ही एक आंख से काना व्यक्ति प्रीतम यादव व उसके साथ वाले खुशी यादव,सीताराम यादव, शंकरदास यादव, उदय यादव, दद्दू यादव, बिसाहू यादव व अन्य दो और व्यक्ति हम लोगों से बोले की शराब पीने के लिए पैसे दो नहीं तो यहीं पटक के मारेंगे । जब हम लोगो ने पैसे देने से मना किये तो उन लोगो ने हमारे साथ गाली गलौच करते हुये बोले कि यह हम लोगों का गांव है हमारा एरिया है यहां जैसा बोलेंगे करना होगा । तब मैं व मेरे साथी गाली गलौच करने से मना किये तो वह सभी लोग हाथ मे लिये टांगी डण्डा से मारपीट करने लगे । मारपीट करते हुये सभी लोग बोल रहे थे कि तुम लोगों को यहीं जान से खत्म कर देंगे तो कोई ढूंढने नहीं आएगा। जो सभी एक दूसरे को मारपीट करने के लिये उकसा रहे थे। मारपीट से मुझे दाहिने हाथ की कलाई के पास खून आलूदा चोंटे, बांये हाथ की कलाई मे, बांह मे दर्द और बांये पैर मे दर्द है। अखिलेश द्विवेदी को सिर मे खून आलूदा चोट, बांये हाथ की कलाई मे दर्द, बांये कंधे मे दर्द, अविनाश मिश्रा के दाहिने हाथ मे चोंट व सिर मे पीछे तरफ चोंट है। अनुराग वर्मा को बांये हाथ की कलाई के पास व सिर के पीछे तरफ चोंटे आई है। फरियादी की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ धारा 323, 327, 294, 506, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना के लिए डायरी गोहपारू थाना प्रेषित कर दी गयी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
