…. जब कप्तान के दफ्तर में कब्र बिज्जू ने जमा लिया डेरा…. वन विभाग ने रेस्कयू कर सकुशल जंगल मे छोड़ा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिला पुलिस के मुखिया के दफ्तर में जंगल से भटका हुआ एक कब्र बिज्जू आ धमका, जिसे मशक़्क़त के बाद वन अमले ने पकड़कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया। दरअसल बीते सुबह जिला पुलिस के कप्तान कुमार प्रतीक के दफ्तर में आने का समय हो रहा था। जिसे देखते हुए स्टिक मैन दफ्तर की व्यवस्था दुरुस्त कर रहा था। तभी उसे आफिस के अंदर एक कोने में अजीब सा एक जानवर नजर आया। जिसे देख वह कुछ देर के लिए डर गया। इसके बाद फौरन इसकी जानकारी वन अमले को दी गयी ।कुछ देर बाद वन कर्मी वहां पहुँच गए । तब पता चला कि यह जानवर कब्र बिज्जू है। जो कि अक्सर कब्रस्तान में पाया जाता है। इसके बाद रेस्कयू कर उसे सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
