भीषण सड़क हादसा दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत मौके पर एक की मौत, दो घायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के शहडोल रीवा मार्ग सेमरा गांव के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ है दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है घटना के बाद शहडोल रीवा मार्ग में लंबा जाम लग गया पहुंची पुलिस ने जाम हटवाया है।मंगलवार की शाम 5 बजे बाइक में सवार रामचंद्र तिवारी निवासी जैसीनगर 17 वर्षीय भतीजी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जैसीनगर जा रहे थे सभी शहडोल रीवा मुख्य मार्ग सेमरा के पास सामने से आ रही बाईक टक्कर होने की वजह से रामचंद्र तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है साथ में बैठी 17 वर्षीय भतीजी गंभीर घायल हुई है । पुलिस के अनुसार जिस बाइक से टक्कर हुई थी उसमें भी जो युवक के वह गंभीर घायल हैं घटना की जानकारी लगते ही सहायक उपनिरीक्षक विपिन बागरी प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह रामकृष्ण सोनवानी दयाराम दुबे मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। सहायक उप निरीक्षक विपिन बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत होने की वजह से बाइक सवार रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक का शव सड़क पर ही था जिसकी वजह से शहडोल रीवा मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया था जिसके बाद पहुंची पुलिस ने जाम को हटवाया है और शव को पीएम के लिए गोहपारू अस्पताल भी भिजवा दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
