आकाशीय बिजली की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय मासूम समेत चार घायल जैतपुर क्षेत्र के ग्राम दर्शिला की घटना,महुआ बीनने गए थे एक ही परिवार के लोग

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्शिला चौकी के ग्राम दरशिला में रविवार सुबह महुआ बीनने गये एक ही परिवार के चार लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए। जानकारी लगने के बाद सभी घायलों को दरशिला पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीकबिजुरी ले जाकर भर्ती कराया गया । इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दर्शिला निवासी सीता सिंह गोड़ पति विजय सिंह गोंड़ 22 वर्ष , रामचरण सिंह गोंड़ पिता शंकर सिंह गोड़ 48 वर्ष , मुन्नी बाई पति रामचरण 45 वर्ष रविवार सुबह गांव में ही जंगल की तरफ महुआ बीनने गए थे। इनके साथ एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा भी था। जो वही पेड़ के समीप खेल रहा था। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ महुआ के पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिरी । जिसकी चपेट में आने से मासूम समेत महुआ बिन रहे तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय दर्शिला चौकी पुलिस को लगी तो कुछ ही देर में प्रधान आरक्षक ईश्वर प्रसाद खल्खो ,आरक्षक नितिन शुक्ला व इंद्रबहादुर सिंह मौके पर पहुच गए। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीकबिजुरी भिजवाया। जहां डा भूपेंद्र सिंह सेंगर की देख रेख में घायलों ईलाज किया जा रहा है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
