रेड से पहले, खाकी वर्दीधारियों ने निभाया मानवता का धर्म ….. गड्ढे में गिरी गाय को मशक्कत के बाद सकुशल निकाला बाहर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। अपनी ड्यूटी पर जा रहे ख़ाकी वर्दीधारियो के दल ने ड्यूटी के बीच रास्ते मे थोड़ा समय निकालकर मानवता का धर्म निभाया। और गहरे गड्ढे में गिरी गाय को मशक़्क़त के बाद सकुशल बाहर निकाला। दरअसल बीते सोमवार की रात्रि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोहपारू थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष दुबे के नेतृत्त्व में एक टीम जिले के बुढ़ार स्थित एक के कबाड़ के ठीहे में दबिश देने के लिए जा रही थी। इसी दौरान टीम का गुजर पुलिस लाइन के पास से हुआ तो इन खाकी वर्दीधारियों की नजर सड़क किनारे गड्ढे में गिरी गाय को ऊपर पड़ी । जिसके बाद टीम का नेतृत्त्व कर रहे उपनिरीक्षक सुभाष दुबे ने गाड़ी रुकवाई। चूंकि रात काफी हो चुकी थी ऐसे में किसी और को मदद के लिए बुलाना भी मुश्किल था। जिसके बाद इन वर्दीधारियों ने स्वयं गाय को बाहर निकालना शुरू किया। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद बिना किसी बाहरी मदद के गाय को गड्ढे से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मानवता का फर्ज निभाने के बाद यह पुलिस टीम खाकी की ड्यूटी अदा करने बुढ़ार की ओर रवाना हो गयी । मानवता का धर्म निभाने वाली इस टीम में गोहपारू थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष दुबे, एएसआई भागचंद ,विपिन बागरी, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह ,आरक्षक विकास , सुदीप पटेल एवं निजी चालक सुनील पांडे शामिल थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
