रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त ने दबोचा ,जिले के जैसिंहनगर थाना में है पदस्थ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के जैसिंहनगर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने धर दबोचा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जैसिंहनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार कुशवाहा ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि जैसिंहनगर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक वीरेंद्र तिवारी द्वारा किए जा रहे एक मामले की विवेचना के दौरान पास्को एक्ट की धारा जोड़ने का भय देकर उससे रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत फ़रियादी श्री कुशवाहा द्वारा लोकायुक्त के समक्ष की गई थी । जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर प्लान के अनुसार आज लोकायुक्त रीवा की टीम ने डीएसपी श्री पाठक व निरीक्षक जियाउल हक के नेतृत्त्व में 12 सदस्यीय टीम ने आरक्षक को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
