भालू ने ग्रामीण के ऊपर हमला कर किया लहुलुहान,ब्योहारी क्षेत्र के ग्राम बराछ की घटना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में इन दिनों जंगली जानवरों का रिहायशी क्षेत्र में आना-जाना अब आम हो गया है । रिहायशी क्षेत्र में घुसकर जंगली जानवर अब लोगों को घायल करने लगे हैं। सोमवार की शाम तकरीबन 4बजे ब्योहारी क्षेत्र के ग्राम बराछ में एक भालू अपने दो बच्चों के साथ पहुंच गया। जहा भालू ने ग्रामीण चंद्रभान सेन के ऊपर अचानक हमला कर उसे गंभीर गंभीर रूप से घायल कर दिया । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बराछ के रहने वाले चंद्रभान सेन सोमवार को घर में थे, तभी अचानक घर के पीछे से कुछ अजीब से आवाज उन्हें सुनाई दी ।जिसके बाद वह घर बाहर निकले तो एक भालू अपने दो बच्चों के साथ घर के अंदर की ओर आने लगा। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते भालू ने हमला कर उन्हे लहू लुहान कर दिया। जानकारी लगने के बाद घायल को सिविल अस्पताल ब्योहारी लाकर भर्ती कराया । मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई । खबर लगने के 2 घंटे बाद खबर लिखे जाने तक वन अमला सिविल अस्पताल नहीं पहुंचा सका है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
