महिला से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी घर किया जा रहा जमींदोज जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में हुई थी सप्ताह भर पहले घटना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल । जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में बीते 10 फरवरी को पहले एक 65 वर्षीय वृद्धा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई । वही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मिलने व जांच उपरांत पुलिस ने दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई थी । जांच उपरांत पुलिस को पता चला था की महिला की हत्या से पूर्व उसके साथ दुराचार भी किया गया था। इस वारदात को जैसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कनाड़ीखुर्द के रहने वाले पुष्पराज सिंह नामक युवक ने अंजाम दिया था। जिसके बाद आज शुक्रवार को आरोपी पुष्पराज सिंह का तीन कमरे का मकान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की उपस्तिथि में बुलडोजर से जमींदोज किया जा रहा है। विदित हो की इससे पूर्व भी जिले के कई आरोपियों के मकान धराशाई किए जा चुके है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
