कोयले के ऊपर पैरा ढक ले जा रहा था ट्रेक्टर, बुढार पुलिस ने किया जप्त, मामला दर्ज

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग-अलग स्थानों से पुलिस अवैध कोयला जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करती दिख रही है। बुधवार की शाम बुढार पुलिस धनगवा डाला घाट से कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर से 30 क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया है ,जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम बिना नंबर का ट्रैक्टर चालक नरेश यादव अवैध कोयला लेकर जा रहा था तभी पुलिस ने सोहागपुर थाना क्षेत्र के डाला घाट के समीप से ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। पकड़े गए ट्रैक्टर में कोयले के ऊपर आरोपित चालक कोयले को पैरों से छुपा कर ले जा रहा था तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर को जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतिक के निर्देश पर अब जगह-जगह कोयला कबाड़ एवं अन्य अवैध कार्यों पर पुलिस सख्ती करती दिखाई दे रही है। जिसको लेकर बुधवार को बुढार थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने अपनी के टीम के साथ 30 कुंटल अवैध कोयला जप्त किया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
