रेलवे ट्रैक में मिली अज्ञात युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल।जिले के पपोंध थाना क्षेत्र के विजयसोता के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवती सोमवार की दोपहर मिली है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में लग गई है।जानकारी के अनुसार विजयसोता रेलवे ट्रैक के पास सिद्ध बाबा के समीप एक युवती मालगाड़ी की ठोकर लगने की वजह से मौत हो गई है । मालगाड़ी के चालक ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी स्टेशन मास्टर को जानकारी लगाते ही मामले की जानकारी संबंधित थाने में दी गई है। सूचना लगने के बाद थाना प्रभारी मोहन पड़वार अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल करने में लग गए है। थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार की दोपहर तकरीबन 3:30 में यह घटना हुई है। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर टीम के साथ थाना प्रभारी खुद पहुंचे और अज्ञात युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस काम कर रही है , युवती की पहचान होने के बाद ही मामले पर आगे कुछ कहा जा सकेगा हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
