डेली नीड्स की आड़ में चल रहा शराब का अहाता,ब्योहारी थाना पुलिस बनी अनजान, कार्यवाही की मांग

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। ब्यौहारी थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर बस स्टैण्ड के सामने डेली नीड्स दुकान की आड़ में अवैध रूप से आहाता का संचालन किया जा रहा है । लेकिन इस ओर से पुलिस अनजान बनी हुई है।एक तरफ जिले की पुलिस इन दिनों नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर ब्यौहारी पुलिस को अपने थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर बस स्टैण्ड के सामने डेली नीड्स की आड़ में संचालित हो रहे अवैध आहते की खबर भी नहीं है। देखा जाए तो इस अवैध आहाते के सामने ब्यौहारी का बस स्टैण्ड है जहां हर समय लोगों की भीड़-भाड बनी रहती है। ऐसे में किसी भी दिन यात्रियों के साथ कोई अप्रिय घटना होने की आशंका निर्मित हो सकती है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है ब्यौहारी थाना की पुलिस पुलिस दूर गांवों में जाकर अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रही है पर थाना से कुछ ही दूरी पर संचालित हो रहे अवैध आहाते से बेखबर है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
