रिहायशी इलाके में घुसा भालू, भागते समय कुएं में गिरा… ब्योहारी के कोयलारी गांव का मामला, वन अमले ने शकुशल बाहर निकाल जंगल में छोड़ा…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में इन दिनों जंगली जानवरों का रिहाशी इलाके में भटककर आने का मामला आए दिन सामने आ रहा है। रविवार की दोपहर एक बार फिर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में जंगल से भटक कर भालू आ गया । दरअसल शहडोल जिले के सीमा से लगे संजय गांधी टाइगर रिजर्व से भटक कर एक भालू जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र के कोयलारी गांव पहुंच गया । और वह कोयलारी निवासी राज किशोर के घर में घुस गया।उस समय घर में सारे लोग मौजूद थे। भालू को देखते ही वहां हड़कंप मच गया और लोग चीखने चिल्लाने लगे। तभी भालू वहां से निकलकर घर के बाहर बाड़ी की तरफ भागते समय वहा स्थित कुएं में जा गिरा ।।मामले की जानकारी जैसे जैसे लोगों को लगी वैसे ही लोग वहां इकट्ठा हो गए और काफी संख्या में लोग वहां भीड़ लगाकर खड़े थे। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद ब्योहारी क्षेत्र का वन अमला मौके पर पहुंचा एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को भी मामले की जानकारी दी गई । वन अमले की रेस्क्यू टीम ने कई घंटे मशक्कत कर रेस्क्यू ऑपरेशन किया है और भालू को कुआ से निकाल कर सुरक्षित जंगल की ओर छोड़ दिया गया। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व भी इसी तरह एक भालू जंगल से भटकते हुए गांव में घुस आया था। और वह भी भागते समय कुएं में गिर गया था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
