घर में घुसे चीतल को देखने ग्रामीणों की लगी भीड़,सूचना के बाद भी काफी देर तक नहीं पहुंचा वन अमला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। शुक्रवार की शाम केशवाही वन परिक्षेत्र के कर्रावन गांव के एक घर में चीतल घुस गया । जिसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों द्वारा स्थानीय वन अमले को दी गई लेकिन वन अमला देरी बाद वहा पहुंचा । इस बीच चीतल के गांव के अंदर घुस आने की जानकारी लगने के बाद वहा भीड़ लग गई । जिस घर के चीतल घुसा था उसने ग्रामीणों की भीड़ की वजह से चीतल को सुरक्षा की दृष्टि से एक कमरे में बांध दिया और वन अमले के आने का इंतजार किया गया। लेकिन जब काफी देर तक कोई वनकर्मी वहा नही पहुंचा तो फिर भीड़ हटने पर सुरक्षित रूप में चीतल को जंगल की तरफ छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 7 बजे उमेश कवर अपने घर में मवेशियों को बांध रहे थे तभी अचानक दौड़ते हुए चीतल उनके घर पहुंच गया था। जिसे देख उमेश व उनका परिवार घबरा गया था और जानकारी वन विभाग को दी थी ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
