नाबालिग की हत्या व मासूम से दुराचार के आरोपियों के घर चला बुलडोजर…. होली के दूसरे दिन एक्शन मोड में आया प्रशासन, कोतवाली व खैरहां थाना क्षेत्र में की गई कार्यवाही

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चुनिया में की गई नाबालिग की हत्या व खैरहा थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय मासूम से दुराचार के बाद उपचार के दौरान गत दिवस मेडिकल कालेज में मौत हो गई थी। दोनो घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन एक्शन में आया और होली के दूसरे दिन आज शुक्रवार को इन आरोपियों के घर की तरफ सुबह ही बुलडोजर रवाना कर दिया गया। एक दिन पूर्व ही उक्त कार्यवाही की रूप रेखा तैयार कर ली गई थी। शुक्रवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चुनिया में प्रशासन व पुलिस बल पहुंचा। जहा 10 वर्षीय नाबालिग की हत्या करने वाले आरोपियों के घर को जमीं दोज करने कार्यवाही शुरू हुई । इसी प्रकार खैरहा थाना थाना क्षेत्र के ग्राम करकरी में 3 वर्षीय मासूम के साथ मारपीट व अप्रकृत दुष्कर्म करने वाले आरोपी के घर को दहाना शुरू कर दिया गया। चांद घंटो के भीतर दोनो वारदात के आरोपियों का मकान जमीं दोज कर दिया गया। जबकि आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। हालाकि कोतवाली के चुनिया ग्राम में हुई नाबालिग की हत्या के मामले में यह भी बताया जा रहा है की पकड़े गए आरोपी मृतिका के साथ दुराचार करने की नीयत से घर में घुसा थे। लेकिन मृतिका के विरोध एवम पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी थी। वही पुलिस द्वारा चोरी की नीयत से घर में घुसने की बात कही जा रही है। बहरहाल आरोपी जेल में पहुंच चुके है। खैरहा में कार्यवाही में मौके पर एसडीम प्रगति वर्मा, थाना प्रभारी दिलीप सिंह, आरक्षक सतीश चौरसिया समेत पुलिस बल मौजूद रहा। इसी प्रकार चुनिता में थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार समेत पुलिस अमला मौजूद रहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
