ओवर टेक करते टकराए बल्कर व ट्रक , चार घंटे अवरुद्ध रहा रीवा शहडोल मार्ग

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। शहडोल रीवा मार्ग में सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियापीपर सोन नदी पुलिया के पास एक ही दिशा में शहडोल की ओर आ रहे बल्कर व ट्रक ओवर टेक करते समय टकरा गए ।जिस कारण उक्त मार्ग घंटो अवरुद्ध रहा। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे के आसपास एक ट्रक व बल्कर रीवा से शहडोल की ओर तेज गति से आ रहे थे। दोनो चालको के ओवर टेक के चलते रोहनिया टोल प्लाजा के आगे सोन नदी पुलिया के पास दोनो में टक्कर हो गई । जिससे दोनो वाहन वही सड़क में फंस गए । इस कारण दोनो ओर लगभग चार घंटे तक जाम लगा रहा। और दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई ।मामले की जानकारी सोहागपुर एवम गोहपारू पुलिस को लगी गोहपारू थाना प्रभारी सुभाष दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जाम को किसी तरीके से हटवाने का प्रयास किया दोनों ही ट्रक आपस में सट्टे हुए थे जिसकी वजह से आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो गई थी घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र की है लेकिन थाना प्रभारी अनिल पटेल मौके पर नहीं पहुंचे मामले की जानकारी कंट्रोल रूम में लगते ही डीएसपी यातायात मुकेश दीक्षित भी मौके पर पहुंच गए और अपनी टीम के साथ काम पर जुड़ गए घंटो गुजर गया लेकिन सोहागपुर थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को पुलिस ने सड़क से किनारे करवाया तब जाकर कहीं जाम खुल सका और आवाजाही शुरू हुई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
