अवैध कोयले के ऊपर मिट्टी की परत डालकर परिवहन करते डग्गी जप्त,सोहागपुर थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर बुढ़ार पुलिस की कार्यवाही

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र से कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक मेटाडोर को बुढ़ार थाना पुलिस ने जप्त किया। बिना नंबर लिखी उक्त डग्गी में अवैध रूप से कोयला भरने के बाद उसके ऊपर मिट्टी की एक परत डालकर ढांक दिया गया था। ताकि पुलिस को चकमा देकर इस अवैध कोयले का परिवहन किया जा सके। इस बीच इसकी जानकारी बुढ़ार थाना पुलिस को मिली जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा निर्देशन के सोहागपुर थाना क्षेत्र से उक्त कोयले से लदे वाहन को जप्त कर लिया गया। वाहन में करीब आठ क्विंटल से अधिक कोयला लोड था। जिसे मिट्टी से ढांककर छुपाया गया था। पुलिस ने बताया कि उक्त वाहन को समय लाल बैगा पिता बुल्लू बैगा चला रहा था। जबकि वाहन मालिक की पहचान शंकर बंजारा पिता मन्ना बंजारा दोनो निवासी ग्राम बरुका थाना सोहागपुर के रूप के की गई है।
पूर्व में भी गोहपारू पुलिस ने रेत की थी जप्त
विदित हो की कुछ दिन पूरे भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर गोहपारू थाना पुलिस ने सोहागपुर थाना क्षेत्र से अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए वाहन जप्त किया था। वही पखवाड़ा भर पहले सोहागपुर थाना क्षेत्र में नदी के घाट के एक ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई थी। पता चला था कि उक्त ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत लोड करने नदी के घाट की तरफ जा रहा था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
